उत्तराखंड : 23834 सैंपल जांच में मिले सिर्फ 171 नए कोरोना संक्रमित, आठ की मौत

By: Ankur Wed, 23 June 2021 11:36:31

उत्तराखंड : 23834 सैंपल जांच में मिले सिर्फ 171 नए कोरोना संक्रमित, आठ की मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी हैं जहां नए संक्रमितो के साथ ही मौतों के आंकड़ों में कमी आई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 171 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आठ मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 221 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2896 पहुंच गई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 38 हजार 978 हो गई है। इनमें से तीन लाख 23 हजार 225 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 7052 लोगों की जान जा चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को 23663 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा में 23, बागेश्वर एक, चमोली में छह, चंपावत में 17, देहरादून में 70, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 13, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में आठ, रुद्रप्रयाग में नौ, टिहरी में पांच, ऊधमसिंह नगर में तीन और उत्तरकाशी में दो मामले सामने आए हैं।

देश में 3 करोड़ के पार पहुंच गया कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा

देश में मंगलवार को कोरोना के 50,784 मामले सामने आए। इस दौरान 68,529 लोग ठीक हुए और 1,359 लोगों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 19,122 की कमी आई। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है। कोरोना के काबू होते हालात के बीच 9 राज्यों में अब भी रोजाना एक हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं। केरल में तो यह आंकड़ा 12 हजार से भी ज्यादा है।

ये भी पढ़े :

# 4 राज्‍यों में पहुंचा कोरोना का जानलेवा डेल्‍टा प्‍लस वैरिएंट, सामने आए 40 मरीज

# पंजाब : कोरोना के 409 तो ब्लैक फंगस के 10 नए मामले, गिरकर 0.91 फीसदी प्रतिशत पहुंच गई संक्रमण दर

# हरियाणा : 150 से नीचे आया नए संक्रमितो का आंकड़ा, घटकर 2200 रह गई एक्टिव केसों की संख्या

# WTC Final : हर कोई सोच रहा ड्रॉ के लिए खेलेंगे या देंगे लक्ष्य! शमी ने बताया प्लान

# अमेरिका जैसा ट्रेंड रहा तो भारत में तीसरी लहर में आएंगे एक से सवा लाख नए कोरोना मरीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com